
बॉलिवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले ने भले ही फिल्मों से अब दूरी बना ली है मगर वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। धर्मेंद्र अक्सर अपनी तस्वीरें, वीडियो और शायरी फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की लंबी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उन्हें भरपूर प्यार देते हैं। हाल में धर्मेंद्र ने अपना एक पुराना फोटो शेयर किया है जिसके कॉमेंट में गलती ने उन्होंने बेटी के निकनेम का खुलासा कर दिया है। धर्मेंद्र ने एक दिन पहले ही अपनी 1977 की सुपरहिट फिल्म 'धरम वीर' का एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह घोड़े पर सवार दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'वक्त नाम की...तेज तर्रार घोड़ी की पीठ पे....कस ले काठी अपने जांबाज हिम्मत हौसले से।' देखें, धर्मेंद्र की यह पोस्ट: धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर तुरंत ही उनकी और की बड़ी बेटी ईशा देओल ने इमोजी के जरिए अपना प्यार दिया। ईशा के इस कॉमेंट के जवाब में धर्मेंद्र ने जो कॉमेंट किया उससे पता चल गया कि धर्मेंद्र अपनी बेटी को घर में किस नाम से बुलाते हैं। धर्मेंद्र ने जवाब में लिखा, 'लव यू बिट्टू बेबी।' इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धर्मेंद्र ईशा को घर में बिट्टू बेबी कहकर ही बुलाते होंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र साल 2018 में 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 2020 में आई फिल्म 'शिमला मिर्ची' में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था। अब जल्द ही धर्मेंद्र अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ ही सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा करेंगे और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38vERb1
via

0 Yorumlar